कोरबा

अंतर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी  परीक्षा से रहे वंचित, 10 सितंबर से पहले  परीक्षा  और परिणाम घोषित करने के लिए सैlपा  ज्ञापन

0 मांगे  पूरा नहीं होने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारी रहेंगे जिम्मेदार

कोरबा , अंतर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पिछले दिनों स्पोट्स कैटेगरी के खिलाड़ी  अपने चयनित क्षेत्रों में खेलने के गए हुए थे इसी दौरान विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित किया गया इस वजह से स्पोट्स कैटेगरी के खिलाड़ी परीक्षा से वंचित रह गए  विद्यार्थियों का कहना है कि 10 सितंबर से पूर्व परीक्षा आयोजित कर परिणाम घोषित करने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सैlपा है

विघार्थियों ने चेतावनी भी दी है 10 सितंबर  से पूर्व संचालित कर परीक्षा परिणाम की घोषणा नहीं की गई तो भविष्य में होने वाली समस्त कार्यवाही के लिये यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी के अधिकारी स्वंय जिम्मेदार रहेगें।

विद्यार्थियों ने क्या कहा इस पर डालें एक नजर

  1. यह कि, हम सभी स्पोट्स कैटेगरी के खिलाड़ी सभी अपने चयनित क्षेत्रों में खेलने के लिये गए हुए थे जिस दौरान विश्वविघालय के द्वारा अन्य परीक्षार्थियों की परीक्षा ले ली गई है तथा हम सभी खिालाड़ी (विद्यार्थीगण) परीक्षा से वंचित हो गई है।
  2. यह कि, चयनित क्षेत्रों में जाने से सबंधित अधिकारियों / शिक्षको के समक्ष पूर्व हमारे द्वारा सबंधित समस्त नियम-शर्तों का पालन किया गया था तथा सभी औपचारिकताओं की पूर्ति की गई थी जिसके पश्चात् भी अब तक हमारी परीक्षाए नही ली गई है।
  3. यह कि, यूर्निवर्सिटी के खेल अधिकारी प्रमोद तिवारी के इस आश्वासन पर कि, हमें खेल-किड़ाओं में भाग लेने के पश्चात् भी हम सभी स्पोट्स चयनित विद्यार्थियों अलग से व्यवस्था करते हुए उनकी सबंधित परीक्षाओं में बैठने का अवसर प्रदान किया जावेगा परंतु वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है हम सभी विद्यार्थियों की परीक्षा निर्धारित समयावधि के भीतर नही होगी जिस कारण से हम सभी विघार्थियों का अमूल्य 01 वर्ष बर्बाद हो जायेगा इस सबंध में जब हमारे द्वारा सबंधित यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी से हमारे परीक्षाओं की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तब उनके द्वारा आने वाले समय में करा देगें कहकर परीक्षा की कोई भी निर्धारित उचित तिथि नही बताई गई तथा बार-बार परीक्षा तिथि को लेकर घुमाया जा रहा है जिस कारण से हमें प्रतीत हो रहा है कि, हमारी परीक्षा समय पर नही हो पायेगी।
  4. यह कि, हमारी तरह ही अन्य युनिवर्सिटी जैसे दुर्ग यूनिवर्सिटी के विधार्थी भी खेल-कीड़ा में भाग लिये थे जिनकी परीक्षा भी उन्हे दिये गए आश्वासन के अनुसार समय पर ली गई तथा परीक्षा परिणाम भी सभी विद्यार्थियों को समय पर प्रदान कर दिया गया जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि, हमारा उक्त यूनिवर्सिटी अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा करते हुए लापरवाही बरत रहा है जिसका दुष्पारिणाम छात्र-छात्राओं के भविष्य पर पड़ रहा है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button