कोरबा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे शामिल

0 सीएसईबी फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम होगा आयोजित

0 कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिलेवासियों को योगाभ्यास में शामिल होने किया आग्रह

कोरबा , 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कोरबा नगरीय क्षेत्र के सीएसईबी फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर व वार्ड पार्षद धनसाय साहू शामिल होंगे। यह सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा।
कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान पहुंचकर योग अभ्यास में शामिल होने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की भी योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही है। उन्होंने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी योग कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।


    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button