कोरबा

अंडर-19 इलीट ग्रुप में जितेंद्र का वीनू मांकड़ ट्राफी कैंप के लिए हुआ चयन

कोरबा ,गेवरा डीएवी स्कूल के छात्र जितेन्द्र साहू का सिलेक्शन अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए हुआ है। 7 जितेन्द्र डीएवी के छात्र है और गेवरा खेल मैदान में गेवरा स्पोर्टिंग क्लब से प्रेक्टिस करते है। गेवरा स्पोर्टिंग क्लब के कोच वरिष्ठ खिलाडी मोहम्मद वासिम के द्वारा प्रक्षिक्षण लेते है। अंडर-19 टूर्नामेंट में शानदार विकेट कीपिंग एवं बल्लेबाजी के बदोलत जितेन्द्र का सिलेक्शन वीनू मांकड़ ट्राफी केम्प के लिए हुआ है। जहां उनके कोच एवं साथी खिलाडियों उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जितेन्द्र के पिता गिरवर साहू एसईसीएल दीपका परियोजना में पदस्थ है।
उनके चयन को लेकर परिवार और प्रगतिनगर दीपका में ख़ुशी का माहौल है। कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एशोसियेसन के सह सचिव जीत सिंह, बी.बी. साहू, गुरमीत सिंह, तनवीर अहमद, एस.डी. तिवारी, प्रशांत शर्मा, रामकुमार लंझारे, परमेश्वर साहू, रमेश गुरुद्वान, आशीष सिंह, महेश साहू, दुर्गेश साहू, हरभजन सिंह, बिन्नी सिंह सहित अनेक खिलाडियों ने जितेंद्र साहू को शुभकामनाये देकर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित की हैं।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button