कोरबा
सांप के डसने से दो की मौत

0 अलग-अलग थाना क्षेत्र की घटना
कोरबा , मानसून के साथ ही जहरीले जीव-जंतु बाहर निकलकर घूमने लगे हैं। इससे खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम पाली और हरदीबाजार क्षेत्र में एक युवक और बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई।
पहली घटना पाली विकासखंड के ग्राम बनबाधा में रात लगभग 8 बजे घटित हुई, जहां निवासी राजू खैरवार (35) नामक व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन ने उसे पाली अस्पताल में भर्ती कराये, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इसी तरह हरदीबाजार के रामपुर गांव में निवासरत बीरबल मरावी की पांच वर्षीय बेटी ज्ञानवी को सोते समय रात लगभग 2 बजे सांप ने डस लिया। परिजन को जानकारी होने पर उसे पाली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने भीइलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।























