सड़क हादसे में तीन लोग घायल

0 डायल 112 की मदद से भेजा गया घायलों को अस्पताल
कोरबा , चांपा-कटघोरा मार्ग में निर्माणाधीन एनएच 149 बी में तीन बाइक आपस में टकरा गए, जिसमें दो पुरूष और एक महिला घायल हो गई। जिनको डॉयल 112 और एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार चांपा-कटघोरा मार्ग में निर्माणाधीन एनएच 149 बी का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है, जिसका पूर्ण निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। निर्माणाधीन होने की वजह से कई जगहों पर आने-जाने के लिए एक तरफ के ही मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है जिसकी वजह से अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इसी के अंतर्गत हुए हादसे में बरपाली निवासी अपने बाइक से ड्यूटी जा रहा था तभी सामने की ओर से तिलकेजा निवासी एक व्यक्ति भी अपने बाइक से आ रहा था, दोनों की बाइक आपस में टकरा गई तभी कोरबा की ओर से आ रही एक बाइक में अपने पुत्र के साथ महिला सवार थी उनकी बाइक भी इनके ऊपर जा भिड़ी।
बताया जा रहा हैं की इस हादसे में बरपाली निवासी, तिलकेजा निवासी और कोरबा निवासी महिला तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको डायल 112 और एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया।






