कोरबा
सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मी की मौत

कोरबा ,कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में दीपका हाउस के सामने हुई सड़क दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी की मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रगति नगर कॉलोनी निवासी एसईसीएल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दीपका विस्तार परियोजना पदस्थ ड्रिल ऑपरेटर अनिल मिश्रा दीपका हाउस के सामने अष्टभुजी मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा हैं की अनिल मिश्रा नामक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे। तभी उनका अचानक सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें उनके सिर में गहरी चोट लगी। लोगो ने डायल 112 के माध्यम से उनको एचसीएच अस्पताल गेवरा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।






