कोरबा
शोक समाचार : होटल ऋतुराज के संचालक संजय जायसवाल का हुआ निधन

कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के दर्री जमनीपाली स्थित होटल ऋतुराज के संचालक दीनानाथ जायसवाल के पुत्र एवं दर्री मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज जायसवाल के ज्येष्ठ भ्राता संजय जायसवाल का बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया है। मृदभासी, सहज, सरल, संजय जायसवाल के निधन की खबर से मित्र, रिश्तेदार, सहित अंचल में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। वें अपने पीछे भरापूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार जमनीपाली स्थित मुक्तिधाम मे किया जाएगा।






















