विद्युत कर्मचारी बिजली खंभा से गिरा-हालत गंभीर, थाने में नहीं दी गई सूचना,जांच के विषय


कोरबा,सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा कुल मुहाने की कोल परियोजना खदान में विद्युत यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत काम कर रहा एक कर्मचारी बिजली खंभा के ऊपर से गिर गया। जिसे गंभीर हालत में कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है। उक्त घटना की सूचना दीपका पुलिस थाने में एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट इंचार्ज के द्वारा नहीं दिया गया।
जानकारी के अनुसार 22 मार्च को लगभग दोपहर 2:00 बजे विद्युत खंबे का कार्य कर रहे एक ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी बिजली के खंभे के ऊपर चढ़कर काम कर रहा था तभी अचानक वह खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको आनन-फानन में एक निजी वाहन में कोरबा लाकर कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।























