रामपुर महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग



0 सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कोरबा, वार्ड क्रमांक 33 के महिला मंडल ने 10 अगस्त को नगर पालिका निगम के सामुदायिक भवन रामपुर में सावन उत्सव मनाया ।

कार्यक्रम में रामपुर बस्ती और सिंचाई कॉलोनी के समस्त महिलाओं ने शामिल होकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक गायन, लोकगीत, मटका फोर्ड, कुर्सी दौड़ सहित फैशन रैंम्प वाक की रंगारंग प्रस्तुति दी। सभी महिलाओं ने ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर सावन उत्सव का लुत्फ उठाया। रामपुर महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि हर साल सावन माह में उनका संगठन यह कार्यक्रम आयोजित करता है। जिसका उद्देश्य सावन माह को मनाया जाना है।

इस अवसर पर एकल नृत्य के साथ सावन की कजरी गीत एवं लोक गीत गायें गये। वहीं फिल्मी गीतों पर भी महिलाएं थिरकी। सावन उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने फैशन शो के रैम्प पर अपने जलवे दिखाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजू पैकरा, गीता यादव, वंदना वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, माधुरी पड़वार, कांति, राजकुमारी राते, पूजा खांडे ,बसंती सौसेरा, मालती पड़वार, श्रद्धा राव ,सुनीता जायसवाल, संगीता केसरवानी, हेमलता कंवर ,शकुंतला, शिवरात्रि ,प्रीति, रमा मिरी, शशि नागेश ,चंद्रकाली मरावी सहित वार्ड के महिलाएं उपस्थित थे






