कोरबा
रामपुर निवासी मनोज के घर एक साथ खिले 40 ब्रम्ह कमल



कोरबा, पवित्र सावन मास में महादेव की पूजा अर्चना का दौर जारी है। सावन के पहले दिन रामपुर बस्ती में मनोज कुमार साहू के घर एक साथ 40 ब्रम्ह कमल खिलने से माहौल भक्तिमय हो गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में ब्रह्मकमल के दर्शन के लिए श्री साहू के निवास स्थान पर पहुंचे रहे।