छत्तीसगढ़

भाजपा की पहली लिस्ट जारी,195 उम्मीदवारों के नाम, कोरबा से सरोज पांडे को बनाया गया उम्मीदवार, देखें सूची


छत्तीसगढ़,लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में करीब सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल है।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। नई दिल्‍ली में दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग स्थिति पार्टी के राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय में शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की गई। विनोद तावड़े ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में बीते 10 वर्षों में जनहीत के कई निर्णय लिए गए हैं। बीजेपी इस बार 370 और एनडीए 400 पार के संकल्‍प के साथ हम देशवासियों के सामने जाएगी।

छत्‍तीसगढ़
सरगुजा- चिंतामणी महराज
रायगढ़-राधेश्‍याम राठिया
जांजगीर-चांप- कमलेश जांगड़े
कोरबा- सरोज पांडेय
बिलासपुर- तोखन साहू
राजनांदगांव- संतोष पांडेय
दुर्ग- विजय बघेल
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंंद- रुप कुमारी चौधरी
बस्‍तर- महेश कश्‍यप
कांकेर- भोजराज नाग

प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा विचार करते हुए हर लोकसभा क्षेत्र के लिए नाम केंद्र की ओर आए। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के साथ प्रदेश की चुनाव समिति ने और चर्चा की और अंतिम 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। उसमें 16 राज्‍य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीटों के लिए नाम फाइनल किया गया है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button