बिजली बिल के दरों में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं में आक्रोश : नत्थुलाल यादव

0 ग्रामीण क्षेत्र का हाल बेहाल
कोरबा ,छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने लगातार दूसरे साल घरेलु बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की गई है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।
उक्त कथन जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा । श्री यादव ने बताया कि घरेलु उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 10 से 20 पैसे प्रति युनिट की वृद्धि की गई है । यह लगातार दूसरा साल है जब घरेलु बिजली महंगी की गई है । पिछले साल 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाये गये थे। ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई का हाल बहुत बुरा है । ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो – घंटो बिजली गूल रहती है ।

बरसात के दिनों में खास कर । श्री चौहान ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से भी लोग परेशान हो रहे हैं । बहुत तेजी से लोगों की जेब कट रही है। इसके बावजूद छ.ग. की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है । एक जुलाई से बढ़ी हुई दरें लागू होगी जो अगस्त के माह में बढ़ा हुआ बिल आयेगा । उन्होंने आगे बताया कि सभी घरेलु उपभोक्ताओं के घर की बिजली की रीडिंग माह की दस तारीख तक होती है । जूलाई दस तारीख को रीडिंग ली गई है । एक से लेकर दस तारीख का बिल जून माह के 11 जून से 30 जून के साथ जूलाई में आ जावेगा इसका मतलब है कि जूलाई माह से ही बढ़ा हुआ बिला आना शुरू हो जावेगा । पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि महंगी बिजली का असर सीधे घरेलु उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बिजली बिल में औसतन लगभग 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है । कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक घरेलु उपभोक्ताओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत छुट के बाद 500 यूनिट तक बिजली जलाने वालों के बिजली बिल में 45 रूपये की वृद्धि होगी । इसी के साथ गैर घरेलु उपभोक्ताओं के बिलों में भी अलग – अलग श्रेणीवार दरों पर प्रति युनिट बिजली महंगी हो जावेगा ।
प्रदेश में लगातार दूसरे साले घरेलु एवं गैर घरेलु बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने भी साय सरकार पर हमला बोला है । श्री साहू ने कहा है कि यह गरीबों के जेब पर डाका डालना जैसे है इससे लाखों बिजली उपभोक्ताआें को परेशानी होगी । साय सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ।























