कोरबा

बारिश के दौरान गिरा कच्चा मकान

कोरबा,शहर में हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। बारिश के चलते शनिवार को काशी नगर निवासी विशाल का कच्चा मकान का एक हिस्सा धराशायी हो गया। इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। वहीं गरीब परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। पीड़ित परिवार ने नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की है। विशाल ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है एवं उनकी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए गया हुआ था दोपहर के वक्त मकान का एक हिस्सा गिर गया, घर में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी, जिले में लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, बारिश की सबसे ज्यादा मार गरीब परिवारों पर पड़ रही है जिसकी सुध लेने के लिए फिलहाल कोई नजर नहीं आ रहा है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button