कोरबा

शोक समाचार : बरपाली निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो का हुआ निधन

0निधन की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर

कोरबा, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार प्रदीप महतो का निधन हो गया। बरपाली निवासी प्रदीप माताजी पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका कोरबा जिले के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। आज अलसुबह लगभग 5:00 बजे उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया।
उनके निधन की खबर से पत्रकार समाज और महतो परिवार के शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो जीपी कॉन्वेंट हाई स्कूल बरपाली के प्रबंधक होने के साथ ही प्रगतिशील जयसवाल समाज के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। राष्ट्र और समाज को समर्पित प्रदीप ने देहदान की घोषणा कर दी थी। उनका अंतिम दर्शन बरपाली सिंचाई कॉलोनी स्थित निवास में 8 बजे से होगा।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button