कोरबा

बढ़ रही भीषण गर्मी व पेयजल की बढ़ती मांग से निपटने नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

कोरबा, नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर सभी 07 जोन क्षेत्रों में पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक जोन में 6-6 नग पानी के टेंकर तत्काल खरीदी करवाए जाने का आग्रह किया है।
कृपाराम साहू ने अपने पत्र में लिखा है कि गर्मी का मौसम आरंभ हो जाने के बाद कोरबा निगम क्षेत्र के अनेक क्षेत्रो में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है जिससे आम नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निगम द्वारा टेंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाती है। इसी प्रकार अब बड़े पैमाने पर शादी-व्याह आदि अथवा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु आम नागकिों के द्वारा पानी की आपूर्ति की मांग निगम से की जाती है। निगम के पास पहले से ही टेंकरों की कमी है और पुराने कंडम हो चुके टेंकरों की वजह से सभी की जरूरत के हिसाब से पानी की आपूर्ति किया जाना संभव नहीं हो पाता है। अतएव जनकल्याण को प्राथमिकता प्रदान करते हुए हर जोन के लिए 6-6 नग पानी के टेंकर तत्काल खरीदी करवाए जाने की आवश्यकता नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रतिपादित की गई है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button