कोरबा

पाम मॉल में हंगामा करने और पुलिस कर्मियों के साथ हुज्जबाजी करने वाली पर केस दर्ज

कोरबा , नशे में पाम मॉल में हंगामा करने और पुलिस कर्मियों के साथ हुज्जबाजी व गाली गलौज करने वाली गजाला उर्फ साहिबा परविन और उसके पुरुष दोस्त अभिषेक उर्फ छोटू पर केस दर्ज किया गया है। दोनों पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है। गजाला और अभिषेक मुड़ापार क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से दोनों की परेशानी बढ़ गई है। यह केस सीएसईबी चौकी में तैनात हवालदार धनंजय सिंह नेटी ने दर्ज कराया है। इसमें नेटी ने बताया है कि पांच जुलाई की रात लगभग 12.30 बजे पॉम मॉल के बाहर मारपीट की सूचना उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के वायरलेस सेट पर मिली थी।
इसमें बताया गया था कि टीपी नगर में स्थित पॉम मॉल के पास युवक आपस में मारपीट लडाई झगड़ा कर रहे हैं। इसकी सूचना पर नेटी घटनास्थल रवाना हुए थे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि मौके पर सिटी कोतवाली कोरबा के सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर यादव भी पहुंचे थे। मॉल के बाहर रोड में काफी संख्या में युवक आपस में मारपीट कर रहे थे।

पुलिस स्टाफ ने मिलकर लड़कों को काफी समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे। इसमें एक लड़का लड़की स्कूटी सीजी 12 बीए से मॉल पहुंचे थे। जो शराब के नशे में थे और पुलिस टीम के साथ अश्ली गलौच कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों ने उपद्रव कर कार्य में बाधा डाला। इसमें अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पिता विनय करीब 30 साल एवं गजाला उर्फ साहिबा पिता फरीद करीब 25 साल शामिल है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button