नहाए खाए से प्रारंभ हुआ छठ महापर्व का हुआ समापन, देखिए वीडियो



0 उगते हुए सूर्य को दिया गया अर्घ्य
कोरबा , लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही में संपन्न हो गया।

चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन आज जिले में हज़ारों की संख्या में व्रतधारी और उनके साथ आए श्रद्धालु नदी, तालाब , जलाशयों , पोखर के किनारे पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की।

इसके बाद व्रती अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर ‘पारण’ किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया। इसके साथ ही सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ सम्पन्न हो गया ।


महिलाओं और घर के पुरुषों ने सिर पर बांस की टोकरी, सुप में फल, खजूर आदि लेकर छठ घाट पहुंचे और सूर्य, छठ माता को प्रसाद चढ़ाया। जल में उतरकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया है।
छठ घाट में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद पालूराम साहू ,के आर यादव अरुण महत, बृजेश पाल सिंह, वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा ,महावीर साहू ,रविंद्र साहू, मीनाक्षी वर्मा ,स्नेहा वर्मा ,उमा खरवार ,दिनेश साहू ,सनी जायसवाल,गोविंद जायसवाल, शुभम यादव ,दीपक साहू ,अजीत साहू ,संजू शर्मा ,किशन कुमार भारद्वाज, नीतीश साहू, ईश्वर , ओमकार यादव,राजेश साहू सहित हजारों श्रद्धालु मुख्य रूप से उपस्थित रहे l






