कोरबा

अशोक वाटिका में पाम के पौधे तो लगे लेकिन देख-रेख नहीं होने से सुख गए , पौधे पर नजर जाने से पहले किया गया आग के हवाले, देखिए तस्वीरें

0 जिला कलेक्टर से की गई शिकायत

0 कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को दी गई थी जानकारी नहीं लिया संज्ञान में

कोरबा ,कोरबा नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर के लोगों के लिए एक भव्य गार्डन के रूप में अशोक वाटिका का निर्माण कराया गया, लेकिन अपने निर्माण के कुछ समय के पश्चात ही देख रेख के अभाव में यहां की स्थिति चिंता जनक है,
अशोक वाटिका परिसर में लगे पाम के पौधे पानी की कमी से मर गए हैं, और अन्य पेड़ पौधों की हालत खराब है,यहां ना तो सिंचाई की व्यवस्था नियमित नजर आ रही है और नहीं उचित रख रखाव हो रहा है,


इस संबंध में बालको निवासी सौरभ अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को अपनी शिकायत के माध्यम से अवगत कराया और उचित कार्यवाही करने की मांग की, आपको यह जानकर ताजुब होगा कि शिकायत के दूसरे दिन उन सूखे हुए पेड़ पौधों को आग के हवाले कर दिया गया है, पौधे के सूखने और आग लगने की जानकारी कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी गई लेकिन इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया जिसका खामियाजा देखने को मिल रहा है
आग कैसी लगी और किसने लगाई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, पूरे मामले की जानकारी होने पर नगर निगम के उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से जानकारी लेनी चाही गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, बरहाल देखना यह है कि जिला प्रशासन शिकायत पर किस तरह से संज्ञान लेता


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button