संगठन विस्तार : AAP के कोरबा जिलाध्यक्ष बनाए गए “रिचर्ड डेविड लोगन”


छत्तीसगढ़ /कोरबा,आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन विस्तार के तहत 11 जिलों मे जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. संदीप पाठक राज्य सभा सांसद तथा प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार मुकेश अहलावत विधायक दिल्ली तथा सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में गोपाल साहू प्रदेश अध्यक्ष, वढूद आलम प्रदेश महासचिव द्वारा संगठन विस्तार के तहत नामांकित जिलाध्यक्षों की घोषणा किया गया है. जिसमें कोरबा जिला से पार्टी के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता बालको निवासी रिचर्ड डेविड लोगन के नाम का चयन करते हुए उन्हे जिलाध्यक्ष का कमान सौंपा है. जिलाध्यक्ष की.बड़ी जिम्मेदारी मिलने से श्री डेविल लोगन के समर्थकों मे उत्साह का माहौल है और उन्हे विश्वास है कि इस नियुक्ति से पार्टी को बेहतर मजबूती मिलेगी, वहीं जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने के बाद रिचर्ड डेविड लोगन ने कहा आम जनता की हक का आवाज़ बनकर उन्हे उनका हक दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाएगे.






