कोरबा

नवनियुक्त शहर व ग्रामीण अध्यक्षों का जिला महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर किया स्वागत

कोरबा – नवनियुक्‍त जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष द्वय मुकेश कुमार राठौर एवं मनोज चौहान का जिला महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत एवं अभिनंदन किया ।

इस मौके पर कोरबा जिला शहर महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने कहा कि राष्‍ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं के सहयोग से कोरबा शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश राठौर एवं ग्रामीण में मनोज चौहान जैसे अनुभवी संघर्षशील कांग्रेस नेताओं को कमान मिली है जिससे जिले में कांग्रेस संगठन को और ज्‍यादा मजबूती मिलेगी । श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने शहर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश राठौर को विश्‍वास दिलाते हुए कहा कि किसी भी संगठन कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन व आयाजनों में महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्‍य आपके साथ हर कदम पर साथ रहेंगे ।

नवनियुक्‍त जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश कुमार राठौर ने महिला कांग्रेस नेतृत्‍व के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के गठन को अतिशीघ्र करेंगे तत्‍पश्‍चात महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन के साथ मिलकर संगठन को विस्‍तार देंगे और कांग्रेस के जमीनी स्‍तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे साथ ही कांग्रेसी विचारधारा के ऐसे लोग जो कुछ समय से संगठन से दूरी बनाए हुए हैं उन्‍हें पुन: संगठन में जवाबदारी देंगे और उनके अनुभवों के आधार पर संगठन को विस्‍तार देंगे ।

इस मौके पर गीता गभेल, संगीता श्रीवास, झलकुंवर, ममता अग्रवाल, राजमति यादव, शालु पनरिया आदि उपस्थित थे ।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button