कोरबा

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर किया गया दीप प्रज्ज्वलन

0 मुख्यमंत्री,कलेक्टर ने अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की थी अपील

कोरबा ,छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2024 को सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्ज्वलन करने की अपील मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से की थी। इस कड़ी में जिले के कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले वासियों से राज्य स्थापना दिवस पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलन करने अपील किया था। जिसका जिले में व्यापक असर हुआ। लोगो ने अपने घरों के आँगन में राज्यस्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली बनाए और दीप प्रज्ज्वलित किया। छत्तीसगढ़ राज्य बनने की खुशी को लोगो ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देकर और मिठाई खिलाकर भी अभिव्यक्त किया। दीपावली पर्व होने की वजह से राज्यस्थापना की खुशी दुगनी हो गई थी। लोगो ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारा छत्तीसगढ़ लगातार अपनी पहचान स्थापित कर रहा है और यहां के लोग स्वाभिमान के साथ खुशी-खुशी अपने राज्य में रह रहे हैं। राज्यस्थापना के अवसर पर जिले के कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों की रोशनी भी की गई।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button