कोरबा

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कोरबा लोकसभा प्रभारी सुभाष धुप्पड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया


कोरबा,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसी क्रम में कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सुभाष धुप्पड़ को कोरबा लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी तारतम्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भावी रणनीति तैयार करने व निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारियों को साझा करने की दृष्टि से दिनांक 25 जनवरी को कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में लोकसभा प्रभारी सुभाष धुप्पड़़ की अध्यक्षता में अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिरियों से वन-टू-वन चर्चा की गई।
बैठक में पार्टी हाईकमान द्वारा जो भी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी चुना जायेगा उसे जीत दिलाने निष्ठा, एकजुटता के साथ कार्य करने सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया।
बैठक में मुख्य रूप प्रदेश पदाधिकारी महेन्द्र सिंह छाबड़ा, हरीश परसाई, उषा तिवारी, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, विकास सिंह, मो. शाहिद, शशीकला पाण्डेय, गीता महंत, गजानंद प्रसाद साहू, हाजी इकबाल दयाला, अंकित श्रीवास्तव, जीवन चौहान, शशी अग्रवाल, हामिद अंसारी, प्रदीप पुरायणे लालबाबू सिंह, रमेश शहीद, मीरा कंवर, रामशरण कंवर, निलिमा लहरे, लखन लहरे, दुर्गा प्रसाद महतो, संतोष देवांगन, यु आर महिलांगे, नारायण कुर्रे, राजेन्द्र ठाकुर, राकेश पंकज, बृजभूषण प्रसाद, गीता गवेल, मनीषा अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, लक्ष्मी महंत, वीरसाय धनुहार, मुकेश राठौर, सुखसागर निर्मलकर, पालू राम साहू, आनंद पालीवाल, रवि सिंह चंदेल, राम गोपाल यादव, देव जायसवाल, सीमा कुर्रे, महेन्द्र निर्मलकर, मनक साहू सहित सैकड़ों की संख्या मंे पदाधिकारी एवं काय उपस्थित थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button