कोरबा

सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ सोने- चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी

0 बालको थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा,जिले के बालको क्षेत्र थाना अंतर्गत परसाभांठा में शातिर चोरों ने सुने मकान से नगदी, स्वर्ण-रजत से बने आभूषण सहित खाद्य पदार्थ की चोरी कर ली। जिसकी भनक परिवार को तब लगी, जब बुजुर्ग अपने बेटे के घर पहुंचा। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। बालको थानान्तर्गत परसाभांठा में रीमा नवरंगे नामक महिला अपने परिवार सहित निवास करती है। वह परिवार के साथ 21 जून को अपने मायके खपरी अकलतरा गई थी। उसने घर की जिम्मेदारी ससुर कृष्ण नंद नवरंगे को दी थी।
जानकारी के अनुसार श्री नवरंगे रात लगभग एक बजे तक घर में सोए रहे, इसके बाद अपने मकान में चले गए, जब सुबह नींद खुली तो रीमा नवरंगे के घर में चोरी हो चुकी थी। जिसकी जानकारी श्री नवरंगे ने अपनी बहू को दी। वह गांव से तत्काल लौट आई। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सारे सामान अस्त-व्यस्त था। शातिर चोरों ने 20 हजार नगदी, स्वर्ण-रजत से बने आभूषण सहित खाद्य पदार्थ को पार कर दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button