संगठन सृजन अभियान :पर्यवेक्षक डॉ.आर सी खुटिया ने जिले के कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ली बैठक

कोरबा,कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत् कोरबा जिला पर्यवेक्षक डॉ.आर सी खुटिया ने कोरबा जिले के कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग का देश के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमें राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है । छत्तीसगढ़ के विकास एवं उत्थान में भी ओबीसी वर्ग के योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र में भी ओबीसी वर्ग के लोग सर्वाधिक है ।
देश के सविंधान के माध्यम से पिछड़े वर्गों के उत्थान के प्रावधान शामिल है । वहीं सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान निर्धारित है । डॉ आर सी खुटिया ने कहा कि ओबीसी वर्ग के लोग अपने व्यवसाय एवं शिक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति किया है ।
डॉ. खुटिया ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में पुर्नगठन के लिए एआईसीसी ने उन्हें कोरबा जिले के दोनां संगठन जिला ग्रामीण एवं शहर के लिए पर्यवेक्षक बनाकर यहां भेजा है, जिसके तहत् हमने 5 अक्टूबर से अब तक जिला कांग्रेस ग्रामीण, जिला कांग्रेस शहर, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, इंटक, अल्पसंख्यक, आदिवासी कांग्रेस, एससी कांग्रेस, एसटी कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहित कोरबा शहर के चार ब्लॉक कमेटी एवं ग्रामीण के 11 ब्लॉक कमेटियों की बैठक लेकर वन टू वन अलग – अलग नेताओं से उनके राय जाना है । आज अंतिम दिन हमने ग्रामीण के 11 उम्मीदवार एवं शहर के 15 उम्मीदवारों से अलग – अलग मुलाकात कर उनके विचार जानने का प्रयास किया है। हमने जाना कि उन्हें अध्यक्ष नियुक्त क्यों करना चाहिए और अगर नियुक्त करते हैं तो वे कांग्रेस पार्टी के लिए किस प्रकार कार्य करेंगे।
ग्रामीण से मनोज चौहान पाली, विकास सिंह बांकीमोंगरा, प्रभा तंवर रलिया, अशोक सिंह करतला, योगेन्द्र सोनकर तानाखार, गोपाल यादव हरदीबाजार, हरकुमारी बरपाली, डोमिन मेंहदी पटियापाली, संतोषी सोनी चिकनीपाली, सूरज दास मानिकपुरी दीपका एवं मुरली महंत हरदीबाजार वहीं शहर से नत्थुलाल यादव, रेखा त्रिपाठी, राकेश पंकज, बी एन सिंह, मुकेश राठौर, अर्चना उपाध्याय, पालूराम साहू, सपना चौहान, सुनील जैन, अभय तिवारी, मस्तुल कंवर, महेश अग्रवाल, दिनेश सोनी, के पी चंद्रवंशी एवं प्रशांत सिंह ने आवेदन जमा किया है। इन नामों से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिले सुझाव एवं राय से 6 – 6 नामों का पैनल बनाकर एआईसीसी को भेजेंगे ।






