कोरबा

संगठन सृजन अभियान : पर्यवेक्षक खुटिया ने कहा- संगठन के पदाधिकारी के लिए 5 साल कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अभ्यर्थी को होना चाहिए, संगठन को नए स्वरूप के लिए बदलाव जरूरी

0 कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में पर्यवेक्षक ने ली प्रेस वार्ता

कोरबा,आज कांग्रेस संगठन का सृजन अभियान के तहत कोरबा पहुंचे एआईसीसी के सचिव एवं पर्यवेक्षक रामचंद्र खुटिया ने दूसरे दिन प्रात: 11.00 बजे पत्रकारों से जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में रूबरू हुए और कांग्रेस जिला अध्यक्षों से लेकर बूथ अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में जानकारी दी और कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है और अब हम इसे नये स्वरूप में पहले से मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अहमदाबाद अधिवेशन में संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे भारतवर्ष में संगठन को नये स्वरूप में लाने के लिए जिला, ब्लाक, मण्डल से लेकर बूथ स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक ढंग से लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में पदाधिकारियों के लिए कम से कम 5 साल कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अभ्यर्थी को होना चाहिए।
सबसे पहले जिला अध्यक्ष का चुनाव
श्री खुटिया ने कहा सबसे पहले उपस्थित कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की जाएगी और सबकी रायशुमारी ली जाएगी और 6-6 नाम एआईसीसी को भेजा जाएगा और निर्णायक एक नाम का चयन कर उसे जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा। इसी तरह ब्लाक, मण्डल एवं बूथ स्तर में भी प्रक्रिया अपनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष भी आगामी अध्यक्ष बन सकते हैं। यदि परफार्मेंस अच्छा होगा तो यह संभव है।
राहुल गांधी ने बनाई अपने दम पर अपनी पहचान
श्री खुटिया ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे लीडर हैं, जिन्होंने न पंडित जवाहर लाल नेहरू, न इंदिरा गांधी, न सोनिया गांधी और न ही राजीव गांधी के दम पर अपनी पहचान बनाई, बल्कि उन्होंने आइडियोलॉजी, कांस्टीट्युशनल, डेमोक्रेसी, सोशियोलॉजी, पूरे भारत की पदयात्रा सहित अपनी क्रिएटिविटी से अपनी पहचान बनाई और वे वर्तमान की तानाशाही सरकार से लोहा ले रहे हैं। राहुल गांधी ऐसे व्यक्तित्व हैं जो न डरते हैं, न घबराते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं।
वोट चोरी से सरकार में आई भाजपा
वोट चोर… गद्दी छोड़ यात्रा के संबंध में आर सी खुटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा की कथनी और करनी का खुलासा किया और एक राहुल गांधी से मोदी सरकार डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसका खुलासा किया और जनता को देशभर में अभियान चलाकर भाजपा की वोट चोरी की जानकारी दे रहे हैं।
30 प्रतिशत से अधिक हो महिलाओं की भागीदारी
आर सी खुटिया ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस संगठन में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत हो, लेकिन यह धीरे-धीरे होगा। हमारा प्रयास होगा कि हम 30 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को संगठन में लाएं।
शहर से लेकर गांव तक जा कर लेंगे रायशुमारी
श्री खुटिया ने कहा कि यहां मेरा तीन दिवसीय प्रवास है और हम कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद एसटी एससी, ओबीसी, माइनोरिटी, जनरल सभी वर्ग से रायशुमारी लेंगे और संगठन में पर्याप्त स्थान देने का प्रयास करेंगे। हम शहर से लेकर आदिवासी अंचल के गांव भी पहुंचेंगे और अंतिम छोर को संगठन में भागीदारी के लिए जागरूक करेंगे।
खुटिया का आह्वान- 49 करोड़ मजदूर कांग्रेस के साथ आएं
रामचंद्र खुटिया ने कहा कि देश के 49 करोड़ मजदूरों के लिए कांग्रेस ने ही कानून बनाए और अब मोदी सरकार में इन्हें अपना अधिकार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया, लेकिन उन श्रमिकों का क्या, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, ठेका कम्पनियों में काम करते हैं और किसी तरह जीवन यापन करते हैं?
सिर्फ 6.5 प्रतिशत श्रमिक कर्मचारी हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन 93.5 प्रतिशत दिहाड़ी मजदूरों का क्या? उन्होंने आह्वान करते हुए श्रमिक संगठनों, श्रमिकों से कहा कि वे कांग्रेस के साथ आएं और राहुल को और मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि पहले 8 साल तक भारी भरकम जीएसटी लगाया और 8 साल बाद जीएसटी कम कर उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस को जीएसटी में क्यों एड नहीं कर रहे हैं, यह गरीबों के लिए भाजपा की लूट है।
कोरोना काल में मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया भाजपा सरकार ने!
श्री खुटिया ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की ऐसी दुर्गति कभी नहीं देखी। घर पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार ने उनके लिए ट्रेन तक नहीं चला पाई, जबकि राहुल गांधी ने सभी प्रदेशों के पीसीसी को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए यातायात की व्यवस्था करें और सभी राज्यों में कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की और सरकार मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया। हमने देश में मजदूरों की ऐसी दुर्गति कभी नहीं देखी।
क्रिमिनल रिकार्ड वालों की संगठन में नो एंट्री!
श्री खुटिया ने कहा कि क्रिमिनल रिकार्ड वालों को संगठन में नहीं लिया जाएगा। पोलिटिकल केस को छोड़कर बाकी क्रिमिनल रिकार्ड वालों की संगठन में एंट्री बंद हो जाएगी।
प्रेसवार्ता में विधानसभा छत्तीसगढ़ में नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सहपर्यवेक्षक एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फुलसिंह राठिया, जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सत्येन्द्र वासन, पूर्व एमएलए पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेटा, महिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, संतोष राठौर, श्यामसुंदर सोनी, बी एन सिंह, राजकिशोर प्रसाद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, कार्यालय मंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button