कोरबा

शोक समाचार : वैद्यराज रमेश कौशिक नहीं रहे

कोरबा, जल संसाधन हसदेव बैराज के सेवानिवृत्त टाइम कीपर एवं वैद्यराज रमेश कौशिक का 75 वर्ष की उम्र में आज प्रातः 8:00 बजे निधन हो गया| पंतोरा निवासी रमेश कौशिक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे| वह अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्रिया एवं भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए| उनका अंतिम संस्कार पंतोर के ही मुक्तिधाम में किया गया| उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए|

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button