कोरबा
शोक समाचार : पूर्व एसईसीएल कर्मी की पत्नी अंजू राजवाड़े नहीं रही

कोरबा । एसईसीएल दीपका परियोजना के पूर्व एसईसीएल कर्मी राजकुमार राजवाड़े एवं एसईसीएल कर्मी सोनू (अविनाश) राजवाड़े की माता श्रीमती अंजू राजवाड़े (नीनी) का आज रविवार रात 12:44 बजे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्रीमती राजवाड़े 47 साल की थी। वे एक पुत्र, एक पुत्री एवं भरा पूरा परिवार छोड़कर अनंत यात्रा पर चली गई। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम भाठीकुड़ा में प्रात: 11 बजे किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गांव तथा आस-पास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।






