शहर में छठ महापर्व की धूम, व्रती आज अस्त होते सूर्य को देंगे अर्घ्य

0 कल प्रातः उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर होगा पर्व का समापन
कोरबा, जिले में छठ महापर्व की धूम मची हुई है। श्रद्धालुओं ने छठ माता की पूजा-अर्चना की है। नहाय-खाय के बाद कल शाम को खरना पूजा सम्पन्न हुई। आज शाम को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह चार दिवसीय व्रत सम्पन्न होगा।
जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलेगी आज शाम व कल सुबह पहुंचेगी। महिलाएं अपने हाथों से बने प्रसाद को लेकर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए सुपा दाऊरा लेकर पहुंचेंगे। छठ पूजा के दौरान नगर में विशेष सजावट की गई है। घाटों को रंग-बिरंगे झालर लाइटों से सजाया गया है और रोशनी से जगमगाया गया है। वार्ड क्रमांक 33 और 32 के पार्षद द्वारा छठ घाटों को पहले से ही साफ सफाई करवा दी थी ताकि किसी प्रकार की परेशानी छठ पर्व मनाने वाले लोगों को ना हो नगर पालिका निगम के दोनों पार्षदों ने छठ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है






