कोरबा

मजदूर की बेटी रागिनी ने कड़ी मेहनत से छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना किया साकार

कोरबा, कहावत है मेहनत का फल मीठा होता है…बालकोनगर के परसाभाठा निवासी मजदूर रामचरण दिनकर की पुत्री रागिनी दिनकर ने यह कर दिखाया। गरीबी के बीच माता-पिता के सहयोग से पढ़ाई के साथ कड़ी मेहनत करते हुए लगातार प्रयास करते हुए रागिनी छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई। इसके साथ ही माता-पिता, गुरुजनों का नाम रोशन किया। 25 वर्षीय रागिनी ने प्राथमिक एवं हाई स्कूल शिक्षा बालकोनगर के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज कोरबा से पूरी की। रागिनी अपनी सफलता का प्रेरणाश्रोत माता-पिता व गुरुजनों के साथ अपनी दीदी महिला सिपाही रीमा राज व जीजा वासुदेव राज को मानती है। रागिनी के सब इंस्पेक्टर बनने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button