कोरबा

पाली में जिलास्तरीय विधिक जागरूकता एवं किसान महासम्मेलन आयोजित

कोरबा ,जिले के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली के दशहरा मैदान में रविवार के जिलास्तरीय विधिक जागरूकता एवं किसान महासम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच पंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्यों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संचया में शामिल हुए।
मुख्यवक्ता के रूप में फोरमफार जस्टिस मुंबई के चेयनमेन भगवान जी रय्यानी तथा प्रवीण पटेल राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी नेशलन फेडरेशन आफ सोसायटी फार जस्टिस दिल्ली उपस्थित रहे। और लोगों को उनके अधिकार तथा कानून की जारी दी महासमेल्लन में ग्रामीणों ने यह बताया कि कोरबा जिला पांचवी अनुसूची जिला होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत के सवैधानिक अधिकार का हनन हे रहा है। जैसे की ग्राम सभा को भी महत्व नही दिया जा रहा है खास कर उत्खनन क्षेत्र 1996 संशोधित कानून पेशा एक्ट का कालम नही किया जा रहा है जिसके कारण खनन क्षेत्र में किसानों को अपने मौलिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना कोई भी उद्योग स्थापित नही होना चाहिए। जिसके कारण इस जिले के किसान अपने आप को अपमानित व संवैधानिक,मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे है। एसईसीएल द्वारा बिना मुआवजा दिए ही उनकी जमीनों को बल पूर्वक अधिग्रहण किया जा रहा है। ग्रामीण एसईसीएल को जमीन देने को तैयार है लेकिन मंाग है कि मुआवजा आज के डर से दिया जाए नौकरी तथा पुर्नवास की पर्याप्त व्यवस्था भी एसईसीएल प्रबंधन करें।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button