कोरबा
गाजे – बाजे व देवी जसगीत के साथ मां सर्वमंगला मंदिर से निकाली गई जवारा कलश विसर्जन यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण


कोरबा,नवरात्र पर्व का उत्साह अंतिम दिन भी उत्कर्ष पर रहा है। हरदेव नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध मां सर्वमंगला मंदिर व पंडालों में परंपरागत रीति रिवाज से पूजा आराधना की गई।

मां सर्वमंगला मंदिर से जौ कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई। सैकड़ो जौ कलश की विसर्जन शोभायात्रा को देखने भक्तों की खासी तदाद में उपस्थिति देखी गई। बाजे गाजे और देवी जस गीत के साथ कलश को हसदेव नदी में विसर्जित किया गया।

यज्ञ अनुष्ठान में शामिल होने के लिए खासी तादात में भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराए थे। पर्व के अंतिम दिन मां सर्वमंगला मंदिर सहित पंडालों में भोग भंडारे का आयोजन किया गया। देवी मां की दर्शन के साथ प्रसाद ग्रहण करने के लिए खासी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।






