कोरबा

कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग द्वारा गृहमंत्री विजय शर्मा का  किया गया पुतला दहन , देखिए वीडियो


कोरबा , कोरबा टी.पी. नगर चौक में कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कवर्धा के ग्राम लोहारडीह कांड में प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई में मृत्यु होने एवं प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था होने के कारण गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया।लेकिन पुलिस ने छीना झपटी कर पुतला छीन लिया।

आज शाम कवर्धा कांड के विरोध में कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर एवं विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल ने कहा कि साहू समाज से आने वाले प्रशांत साहू का पुलिस प्रशासन द्वारा बेहरमी से मारपीट करने से उनकी मौत हुई है, जो निंदनीय है। इससे साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एवं प्रशांत साहू की हत्या के विरोध में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने पुतला छीन लिया।
जिला सचिव धनंजय राठौर एवं एनएसयूआई जिला सचिव अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के गृहमंत्री अपने गृह जिले में पुलिस प्रशासन को सम्हाल नहीं पा रही है, तो वह पूरे प्रदेश की लोगों की रक्षा कैसे कर पाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब से भाजपा सरकार बनी है युवाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। हर जगह समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी कवर्धा जिले की घटना कोई सामान्य घटना नहीं है। इसमें शासन-प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और अपने नाकामी को छुपा रही है। इस पर प्रमुख रूप से मुकुल सोनू सरदार, अनिकेत, ओम, जीतू, गोलू सज्जाद, अंकित बंजारे, सोनू जायसवाल, सूरज नेताम, रोमी, मनीष, चंदन पटेल, दिनेश, मनीष,देव, आशु, आयुष, विजेंद्र, सचिन, आशिक, साहिल, राहुल, समीर, शंकर, राहुल, विश्वकर्मा, रंजीत शर्मा, सनी, नरेंद्र, रॉबिन, रोहित, गोलू, ऋषि, लकी, अजय, राधे, विशाल, शामिल रहे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button